नेतन्याहू ने की पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा…
नेतन्याहू ने की पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा…

यरुशलम, 24 अप्रैल इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री नेतन्याहू ने सोशल मीडया एक्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शोक संदेश में लिखा, “मेरे प्रिय मित्र नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले से मैं बहुत दुखी हूँ, जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।”
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, “इजरायल आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है।”
गौरतलब है कि पहलगाम हमले में 28 पर्यटकों के मारे जाने और अन्य 10 के घायल होने की रिपोर्ट है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट