नेचुरल स्टार नानी ने फिल्म ‘द पैराडाइज’ के लिये किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन..
नेचुरल स्टार नानी ने फिल्म ‘द पैराडाइज’ के लिये किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन..

मुंबई, 05 अप्रैल। नैचुरल स्टार नानी ने अपनी आगामी फिल्म द पैराडाइज के लिये जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है।
नानी ने एक इंटरव्यू के दौरान द पैराडाइज के लिए अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के अनुभव और सफर के बारे में बात करते कहा, ये एक अलग तरह की एनर्जी है, जिसे मैं समझने की कोशिश कर रहा हूं। श्रीकांत ओडेला एक बहुत ही समझदार इंसान हैं, जिनकी सोच एकदम अलग और ओरिजिनल है। जब वो कुछ ठान लेते हैं, तो उसे पूरा करने के लिए पूरी तरह डटे रहते हैं। इसी तरह, उन्होंने मुझे भी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए तैयार किया। पहले मुझे कभी नहीं लगा कि मेरी करियर के लिए इसकी जरूरत है। कई लोग मुझसे पूछते थे कि कब वर्कआउट करोगे, कब बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करोगे। लेकिन मैं हमेशा सोचता था कि क्या सच में इसकी जरूरत है। क्या ये ऑन-स्क्रीन ज़रूरी लगेगा? लेकिन श्रीकांत ने मुझसे कहा, ‘नहीं, मुझे यही चाहिए।’ और फिर मैं इस पर जुट गया।
नानी ने कहा, मुझे लगता है कि ऐसे लोगों का साथ होना ज़रूरी है, जो आपके अंदर की काबिलियत को आपसे भी ज्यादा पहचानें और आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। श्रीकांत ओडेला ने मेरे अंदर कुछ ऐसा देखा, जो शायद मैंने खुद नहीं देखा था, और उन्होंने मुझे इस बदलाव के लिए पुश किया। इस वक्त मुझे ठीक इसी तरह के इंसान की जरूरत थी, और वो एकदम सही समय पर आए, साथ में एक जबरदस्त आइडिया लेकर। हम जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
द पैराडाइज का निर्देशन श्रीकांत ओडेला कर रहे हैं। द पैराडाइज़, नानी के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। यह फिल्म एसएलवी सिनेमाज के बैनर तले बन रही है और इसका संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट