नेचुरल स्टार नानी और निर्देशक श्रीकांत ओडेला की फिल्म ‘द पैराडाइज़’ की शूटिंग शुरू…
नेचुरल स्टार नानी और निर्देशक श्रीकांत ओडेला की फिल्म ‘द पैराडाइज़’ की शूटिंग शुरू…
मुंबई, नेचुरल स्टार नानी और निर्देशक श्रीकांत ओडेला की फिल्म ‘द पैराडाइज़’ की शूटिंग शुरू हो गयी है।
फिल्म ‘द पैराडाइज़’ की जबसे घोषणा हुई है, तभी से नानी की यह फिल्म जबरदस्त चर्चा में है। ‘दसरा’ जैसी शानदार फिल्म देने वाले श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। अब इस फिल्म को लेकर एक नई और दिलचस्प जानकारी सामने आई है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
फिल्म ‘द पैराडाइज़’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन ‘दसरा’ फेम श्रीकांत ओडेला कर रहे हैं। यह नानी और निर्देशक श्रीकांत ओडेला की दूसरी फिल्म है, जो एक शानदार सिनेमाई अनुभव का वादा करती है। हैदराबाद में 40 दिन का शेड्यूल जारी है, जिसमें लीड कास्ट के साथ कुछ अहम सीन शूट किए जा रहे हैं। मेकर्स ने शूटिंग सेट से एक शानदार तस्वीर शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा,”धगड़ आ गया!”
श्रीकांत ओडेला इस फिल्म को बेहद बारीकी से गढ़ रहे हैं। यह फिल्म एसएलवी सिनेमा के बैनर तले सुधाकर चेरुकुरी द्वारा प्रोड्यूस की जा रही और ‘रॉकस्टार’ अनिरुद्ध रविचंदर संगीत दे रहे हैं। यह फिल्म 26 मार्च 2026 को दुनियाभर में आठ भाषाओं तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बांग्ला, इंग्लिश और स्पेनिश में रिलीज़ की जाएगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट