नुनेज ने हैट्रिक लगाकर लिवरपूल को स्टोक सिटी पर 5-0 से जीत दिलाई…

नुनेज ने हैट्रिक लगाकर लिवरपूल को स्टोक सिटी पर 5-0 से जीत दिलाई…

लिवरपूल, 22 जुलाई। डार्विन नुनेज ने रविवार दोपहर स्टोक सिटी के खिलाफ खेले गए एक मैत्रीपूर्ण मैच में हैट्रिक लगाते हुए लिवरपूल को 5-0 से जीत दिलाई। उरुग्वे के इस खिलाड़ी ने मुकाबले के शुरुआती 20 मिनट के अंदर ही तीन गोल दागे।

रियो न्गुमोहा और फेडेरिको चिएसा ने भी एक-एक गोल कर लिवरपूल की जीत में अहम भूमिका निभाई। लिवरपूल की यह लगातार दूसरी जीत थी। इस जीत के साथ टीम एशिया दौरे के लिए रवाना हुई।

नुनेज ने छठे मिनट में फॉलो-अप स्ट्राइक के साथ गोल की शुरुआत की। छह मिनट बाद ही उन्होंने फिर से सोबोस्जलाई के दाईं ओर से किए गए निचले क्रॉस को एक बेहतरीन मूव के साथ गोल पोस्ट में भेज दिया। मैच के बीसवें मिनट में उन्होंने तीसरा गोल दागा।

26 साल के डार्विन नुनेज उरुग्वे के खिलाड़ी हैं और अपने देश के लिए 35 मैचों में 13 गोल कर चुके हैं। रियो न्गुमोहा ने चौथा गोल दागा। रियो के इस गोल से मैच के मध्य तक लिवरपूल 4-0 से आगे हो गई थी।

दूसरे हाफ की शुरुआत में स्टोक सिटी ने मजबूत रक्षात्मक खेल से लिवरपूल को कई बार गोल करने से रोका। लेकिन, रेड्स ने अंततः 90 मिनट के अंत से दो मिनट पहले पांचवां गोल किया।

लिवरपूल एफसी गर्मी में एशिया में एक प्री-सीजन टूर कर रहा है। इस दौरे में हांगकांग और जापान शामिल हैं। वे 26 जुलाई को हांगकांग में एसी मिलान के खिलाफ खेलेंगे। इसके बाद जापान में एक या एक से अधिक मैच खेलेंगे। लिवरपूल का यह जापान का पहला प्री-सीजन दौरा है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button