निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए वरिष्ठ पत्रकार खालिद रहमान को किया गया सम्मानित..
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए वरिष्ठ पत्रकार खालिद रहमान को किया गया सम्मानित..
वरिष्ठ पत्रकार खालिद रहमान की लेखनी ने उड़ा दी है कथित पत्रकारों की नींद
हिंद वतन संवाददाता लखनऊ। दो दशक से ज्यादा समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्ष सेवाएं देने के लिए चर्चित लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार खालिद रहमान के सम्मान में गुरुवार की शाम न्यूज चैनल के पत्रकार अरशद रजा के द्वारा सरप्राइस सम्मान पार्टी का आयोजन किया गया।जिसमें यूनाइटेड पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष कायम रजा राहिल, दैनिक “हिन्द वतन” के संपादक मो. इनाम खां, वरिष्ठ पत्रकार सईद खान ताजू, वरिष्ठ पत्रकार शेख साजिद हुसैन, वरिष्ठ पत्रकार आबिद खान ,पत्रकार वहाब सिद्दीकी, वकार हुसैन, मतीन अहमद, सिबतैंन रिज़वी,वसीम अंसारी, पंकज,अमान शाहरुख, मोहम्मद नूर,शिवम,उवैस कलाम, मोहम्मद हफ़ीज़ उर्फ सोनू, मोहम्मद इमरान खां, और मोहम्मद रफी ने खालिद रहमान को फूलों की माला पहनाते हुए अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए उन्हे सम्मानित किया।
पत्रकार अरशद रजा के द्वारा खालिद रहमान के सम्मान में आयोजित किए गए सरप्राइस सम्मान समारोह में पुराने लखनऊ के तमाम दिग्गज पत्रकारों ने शिरकत करके निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पहचाने जाने वाले खालिद रहमान की पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि जिन सीमित संसाधनों और कठिनाइयों के बीच खालिद रहमान पत्रकारिता के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं वो न सिर्फ काबिले तारीफ है बल्कि खालिद रहमान के द्वारा की जा रही निष्पक्ष पत्रकारिता की सराहना इसलिए करनी चाहिए ताकि दूसरे पत्रकारों का भी मनोबल बढ़े और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा दिया जा सके।
सरप्राइस सम्मान समारोह में आए पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार खालिद रहमान के द्वारा निरंतर लिखी जा रहीं निष्पक्ष खबरों का जिक्र करते हुए कहा कि खालिद रहमान ने कभी भी एकतरफा खबर नहीं लिखी बल्कि बुराई को बुराई और अच्छाई को अच्छाई लिखा। सम्मान समारोह में सम्मान पाकर वरिष्ठ पत्रकार खालिद रहमान की आंखें छलक आई उन्होने रुंधे गले से अपने पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार साथियों ने जिस तरह से उनका सम्मान किया है इससे उनके मनोबल में और बढ़ोतरी हो गई है और वो अपने जीवन की आखरी सांस तक निष्पक्ष पत्रकारिता ही करते रहेंगे इसके लिए चाहे उन्हे जितने भी कठिन रास्तों से क्यों न गुजरना पड़े।
सम्मान समारोह में आए पत्रकारों ने मौजूदा समय में खालिद रहमान के द्वारा कथित पत्रकारों की करतूतों की पोल खोल खबरों की सराहना करते हुए कहा कि आपकी खबरों ने उन कथित पत्रकारों में खलबली मचा दी है जिन्होंने पत्रकारिता के पवित्र पेशे में प्रवेश कर पत्रकारिता को बदनाम करते हुए अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति की है ऐसे कथित पत्रकारों का वास्तविक पत्रकारिता से कोई संबंध नहीं है। सम्मान समारोह में बोलते हुए पत्रकारों ने कहा कि खालिद रहमान ने साबित कर दिया है कि निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए धन दौलत संसाधन महत्व नहीं रखते बल्कि निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सच्चे जज्बे की जरूरत होती है जो खालिद रहमान के अंदर मौजूद है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट