नाबार्ड ने प्राथमिकता क्षेत्र में नागालैंड के लिए 2,106 करोड़ रुपये की ऋण क्षमता का लगाया अनुमान….

नाबार्ड ने प्राथमिकता क्षेत्र में नागालैंड के लिए 2,106 करोड़ रुपये की ऋण क्षमता का लगाया अनुमान….

कोहिमा, 27 फरवरी। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने नागालैंड में प्राथमिकता क्षेत्र की गतिविधियों के तहत 2025-26 के लिए 2,106.34 करोड़ रुपये की ऋण क्षमता का अनुमान लगाया है।

कृषि सलाहकार म्हाथुंग यंथन ने मंगलवार को यहां नाबार्ड द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में राज्य फोकस पेपर (एसएफपी) जारी किया, जिसमें यह अनुमान लगाया गया।

एसएफपी के अनुसार, कुल अनुमान में से 712 करोड़ रुपये कृषि के लिए, 968 करोड़ रुपये सूक्ष्म, लघु व मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए और 425 करोड़ रुपये अन्य क्षेत्रों के लिए हैं।

नाबार्ड नागालैंड क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक पॉलियानकैप बुल्टे ने कहा कि इस दस्तावेज में प्राथमिकता क्षेत्र की गतिविधियों के लिए राज्य की ऋण क्षमता का व्यापक मूल्यांकन किया गया है। इसमें कृषि, ग्रामीण विकास व बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल हैं, ताकि वित्तीय संस्थानों को प्रभावी ढंग से ऋण उपलब्ध कराने में मदद मिल सके।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button