नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज

नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज

मुंबई, 19 दिसंबर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखडे की बड़ी बहन यासमीन वानखडे ने अपने उपर सोशल मीडिया तथा टेलिविजन पर दिये साक्षात्कार में कथित टिप्पणी को लेकर स्थानीय मजिस्ट्रेट कोर्ट में मानहानी का मुकदमा दर्ज कराया है। सुश्री वानखडे ने अपने शिकायत में कहा है कि वह कई गैर सरकारी संस्थानों में गरिबों के लिए काम करती हैं। वह चित्रपट सेना की अध्यक्ष हैं तथा वह मराठी सिनेमा में दैनिक कर्मचारियों तथा कलाकारों की शिकायतों को देखती हैं। श्री मलिक द्वारा उनपर की गई टिप्पणी उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हई है। उन्होने कहा कि

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

गंगा स्नान करने आए मैनपुरी के श्रद्धालु की ठंड से मौत

श्री मलिक अपने दमाद पर कार्रवाई करने के लिए उनके भाई और उनके परिवार के खिलाफ झूठा आरोप लगा रहे हैं। उन्होने कहा कि श्री मलिक ने एक ट्विट की श्रृंखला में उनपर ओरोप लगाया था कि वह फलेटर पटेल से जुड़ी हैं तथा उनका बॉलीवुड में अवैध कारोबार भी है। उन्होंने एक तस्वीर को साझा कर उनको लेडी डॉन बताया था। उन्होंने एक दूसरी तस्वीर को प्रकाशित कर आरोप लगाया था कि वह मालदीव में यात्रा के दौरान जबरन वसूली कर रही थी। उन्होंने कहा कि श्री मलिक ने एक व्हाट्सएप चार्ट साझा कर उनपर ड्रग डिलर से बात करने का भी आरोप लगाया था। सुश्री वानखड़े ने न्यायालय से निवेदन किया कि श्री मलिक के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा चलाया जाये। कोर्ट आवेदक के द्वारा जमा कराये गये कागजाद को सत्यापित करने के बाद इस मामले पर 25 फरवरी को सुनवाई करेगा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

विधानसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश, करीब 150 भाजपा नेताओं की तैनाती

Related Articles

Back to top button