नवज्योत बांदीवाडेकर ने मराठी फिल्म ‘घराट गणपति’ के सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार जीता…
नवज्योत बांदीवाडेकर ने मराठी फिल्म ‘घराट गणपति’ के सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार जीता…

पणजी, । नवज्योत बांदीवाडेकर ने भारत के 55वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई), 2024 में अपनी मराठी फिल्म ‘घराट गणपति’ के लिये भारतीय फीचर फिल्म के सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार जीता है।
यह पुरस्कार बांदीवाडेकर के निर्देशन की शुरुआत के प्रभाव को जाहिर करता है, और उन्हें फिल्म उद्योग में नये और रोमांचकारी विचारों से भरे विशिष्ट व्यक्ति की श्रेणी में लाता है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम ने आईएफएफआई के इस संस्करण के लिये भारतीय फीचर फिल्म के सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक पुरस्कार की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य देश भर में युवा फिल्म निर्माण प्रतिभाओं को पहचान देना तथा भारतीय सिनेमा के विकास में उनके योगदान को मान्यता देना है।
55वें आईएफएफआई के समापन समारोह के दौरान नवजोत बांदीवाडेकर को उनकी मराठी फिल्म ‘घराट गणपति’ के माध्यम से असाधारण कहानी कहने के लिये यह पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसमें प्रमाण पत्र और पांच लाख रुपये की नकद राशि शामिल है। जूरी ने बंदीवाडेकर की इस बात के लिये प्रशंसा की कि उन्होंने परंपरा और आधुनिक संवेदनाओं को जोड़ते हुये एक मार्मिक कथा रची है, जिससे निर्देशक के रूप में उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ है।
जूरी ने सराहना करते हुये कहा, “बंदीवाडेकर ने पारिवारिक बंधनों की जटिलताओं को बखूबी दर्शाया है। उनका निर्देशन पारिवारिक जीवन की सूक्ष्मताओं को उजागर करता है, साथ ही दूसरों की भावनाओं से जुड़कर उन्हें गहराई से प्रभावित करता है, जिससे यह फिल्म बेहतरीन नये और रोमांचकारी विचारों वाली बन जाती है।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट