नमस्ते गैंग ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर बुजुर्ग से उतरवाए सोने के कड़े

नमस्ते गैंग ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर बुजुर्ग से उतरवाए सोने के कड़े

साहिबाबाद, 09 दिसंबर। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में मंगलवार सुबह नमस्ते गैंग ने एक बुजुर्ग महिला से खुद को पुलिसकर्मी बताकर सोने के कड़े उतरवा लिए। महिला कॉलोनी में घर के पास दुकान से दूध लेकर लौट रहीं थीं। महिला के बेटे ने साहिबाबाद पुलिस को शिकायत दी है। 70 वर्षीय त्रिवेणी झा शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में अकेली रहती हैं। मंगलवार सुबह करीब दस बजे वह घर से कुछ दूरी पर दुकान से दूध लेकर घर लौट रही थीं। इस बीच एक बाइक सवार युवक उन्हें बार-बार नमस्ते करने लगा। इस पर उन्हें अंदेशा हुआ तो वह तेजी से चलनी लगीं। कुछ दूरी पर बाइक सवार ने उन्हें रोका और पुलिसकर्मियों के पास चलने को कहा। आरोप है कि सोसायटी के गेट के पास बाइक पर सवार दो टप्पेबाजों ने उन्हें पुलिसकर्मी बताया और कहा कि कॉलोनी में किसी की हत्या हो गई है आप यहां सोना पहनकर घूम रही हो। तीनों टप्पेेबाजों ने घेरकर उनके साथ भी वारदात होने का डर दिखाया। पीड़िता ने बताया कि इस बीच एक आरोपी ने जबरदस्ती हाथ से सोने के कड़े निकालकर उन्हें एक कागज में नकली कड़े थमा दिए। वह घर पहुंची और कागज खोलकर देखा तो उसमें नकली कड़े निकले।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

शातिर बदमाश गिरफ्तार

बुजुर्ग महिला का आरोप है कि वह एक पड़ोसी की मदद से शालीमार गार्डन पुलिस चौकी पहुंची। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को घटना के बारे में बताया। जिस पर पुलिस ने कहा कि आपके कान में तो सोना है नहीं, फिर सोने के कड़े कैसे ले गए बदमाश। इसके बाद पुलिसकर्मी बाइक से घटनास्थल पर पहुंचे। वहां लोगों से बात करने के बाद उन्हें भरोसा दिया कि जब भी बदमाश पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों की इन बातों से परेशान होकर त्रिवेणी झा घर लौट गईं। इसके बाद उनके बेटे संतोष कुमार झा ने ऑनलाइन शिकायत की है। कोट क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद आलोक दूबे का कहना है कि बुजुर्ग महिला के साथ घटना होने की जानकारी मिली है। मौके पर टीम को भेजकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

आप ने किया संगठन का विस्तार

Related Articles

Back to top button