नकाबपोशों ने लूटी नकदी, सोना
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नकाबपोशों ने लूटी नकदी, सोना
श्रीनगर, 29 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में चार नकाबपोश लोगों ने एक घर से नकदी और सोना चुरा लिया। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की रात छिछोरा गांव के बिलाल अहमद कुटू और फैजल अहमद मीर के घर में नकाबपोश लोग घुस गए।
उन्होंने कहा, परिवार ने पुलिस को सूचित किया कि अपराधियों के पास तीन पिस्तौल थे और परिवार के सदस्यों से 52,000 रुपये नकद के अलावा दो सोने की अंगूठियां और दो कड़ा टॉप लूट कर ले गए। बारामूला के कुंजेर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पत्नी की हत्या करने के आरोप में पति गिरफ्तार