नकली नोट मामले में आरोपित का मिला रिमांड

नकली नोट मामले में आरोपित का मिला रिमांड, दिल्ली से सिरसा लाई जा रहे हैं नकली नोट

सिरसा, 17 जनवरी। जिले के अंदर नशे के कारोबार में नकली नोटों का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। एंटी नारकोटिक्स सेल ने रविवार रात को सिरसा के थेहड़ मोहल्ले में छापेमारी कर आरोपित अमन कुमार उर्फ मंगा निवासी ने कीगजुर्र वाली गली से एक लाख 48 हजार के नकली नोट बरामद किए।

पुलिस ने युवक के पास से 15 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है। पुलिस ने सोमवार को आरोपित को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपित को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

बताया गया कि सिरसा नारकोटिक्स सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि थेहड़ मोहल्ला निवासी अमन कुमार उर्फ मंगा हेरोइन तस्करी का काम करता है। पुलिस ने जब उसके ठिकाने पर छापा मारा तो एक लाख 48 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। इसके पश्चात पुलिस ने आरोपित अमन को गिरपतार कर लिया।पुलिस के अनुसार आरोपित अमन ने बताया कि उसका भाई सोनू दिल्ली से यह नकली नोट लेकर आता था।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सर्विस मतदाता घर बैठे कर सकतें हैं मत का प्रयोग, वीडियो जारी

Related Articles

Back to top button