नए साल की पूर्व संध्या पर शेयरों में गिरावट
अमेरिका में नए साल की पूर्व संध्या पर शेयरों में गिरावट
न्यूयॉर्क, 01 जनवरी। अमेरिका के शेयरों में 2021 के आखिरी कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 59.78 अंक और 0.16 प्रतिशत गिरकर 36,338.30 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 12.55 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,766.18 पर बंद हुआ जबकि नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 96.59 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 15,644.97 पर बंद हुआ।
11 प्राथमिक एसएंडपी 500 क्षेत्रों में से 6 हरे रंग में बन्द हुए, बाकी को छोड़कर उपभोक्ता स्टेपल 0.71 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया। संचार सेवाओं में 1.21 फीसदी की गिरावट आई है, जो सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला ग्रुप है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार,
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कांग्रेस प्रमुख ने की रैली निकालने को लेकर केटीआर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग
यूएस-लिस्टेड चीनी कंपनियों ने एसएंडपी यूएस लिस्टेड चाइना 50 इंडेक्स में वजन के हिसाब से शीर्ष 10 में से 8 शेयरों के साथ ज्यादातर कम कारोबार किया। हाल की उतार-चढ़ाव के बावजूद, तीनों अमेरिकी प्रमुख औसतों ने इस साल दोहरे अंकों में रिटर्न दिया।
बेंचमार्क के तीसरे सीधे पॉजिटिव वर्ष को चिह्न्ति करते हुए, एसएंडपी 500 ने 2021 में 26.9 प्रतिशत की छलांग लगाई। डॉव और नैस्डैक ने क्रमश: 18.7 प्रतिशत और 21.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपनी तीन साल की जीत भी देखी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ को लेकर अमित शाह ने की एलजी से बातचीत