नए शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड..

नए शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड..

नई दिल्ली, 29 दिसंबर । घरेलू शेयर बाजार में तेजी का दौर लगातार जारी है। आज के कारोबार की शुरुआत ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में ही खरीदारी की सपोर्ट से शेयर बाजार मजबूती के एक और सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने में भी सफल रहा।

हालांकि बीच-बीच में मुनाफावसूली के कारण बिकवाली भी हो रही, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल में भी उतार-चढ़ाव बना रहा। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.20 प्रतिशत और निफ्टी 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, नेस्ले और एनटीपीसी के शेयर 1.41 प्रतिशत से लेकर 1.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और आयशर मोटर्स के शेयर 0.46 प्रतिशत से लेकर 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,045 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 923 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,122 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 8 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान में और 18 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाते हुए 224.24 अंक उछल कर 72,262.67 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद से ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा। हालांकि खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने करीब 400 अंक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 72,406.75 अंक तक पहुंचने में सफलता भी हासिल की। लेकिन उसके बाद मुनाफावसूली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 146.31 अंक की मजबूती के साथ 72,184.74 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी में भी आज मजबूती के नए रिकॉर्ड के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 60.25 अंक की तेजी के साथ 21,715 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच लगातार एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश की वजह से इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। हालांकि खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने 100 अंक से भी अधिक की मजबूती के साथ 21,759.05 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का एक और नया रिकॉर्ड बनाया। लेकिन उसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 35.05 अंक की मजबूती के साथ 21,689.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 127.15 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,165.58 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 42.25 अंक यानी 0.20 प्रतिशत मजबूत होकर 21,697 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 701.63 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की मजबूती के साथ 72,038.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 213.40 अंक यानी 1 प्रतिशत की छलांग लगा कर 21,654.75 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button