नई जनरेशन कार डस्टर का सोल ऑफ डकार एडिशन पेश..
नई जनरेशन कार डस्टर का सोल ऑफ डकार एडिशन पेश..
नई दिल्ली, 14 दिसंबर । रेनो कंपनी की सिस्टर ब्रांड डेसिया ने नई जनरेशन डस्टर का सोल ऑफ डकार एडिशन पेश किया है। कंपनी की यह एक शो कार है, जिसे कंपनी भविष्य में शोरूम मॉडल के रूप में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
भारतीय बाजार में नई डस्टर के 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की संभावना है। यह एसयूवी सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे रेनो, निसान और डेसिया ने मिलकर तैयार किया है। नई डस्टर का डिजाइन पूरी तरह से दमदार और ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के अनुकूल है। इसमें वाय-शेप एलईडी हेडलाइट्स, वर्टिकल एयर इनलेट्स, चौकोर व्हील आर्च, वी-शेप टेललाइट्स और नया फ्रंट बंपर दिया गया है। एसयूवी की लंबाई 4340 मिमी और व्हीलबेस 2657 मिमी है। यह 5 और 7-सीटर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। डस्टर के इंटीरियर में डबल-लेयर डैशबोर्ड, 7 इंच और 10.1 इंच की डिजिटल स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और आर्कमिस 3डी साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
नई डस्टर में तीन इंजन विकल्प होंगे, जिनमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल (170 बीएचपी, 200 एनएम) शामिल हैं। इन इंजनों को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। एसयूवी की अनुमानित कीमत रुपए 20 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर, स्कोडा कुशाक और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी लोकप्रिय एसयूवीएस से होगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट