धू धूकर जल उठी चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी..

धू धूकर जल उठी चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी..

झांसी, 02 अक्टूबर। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में घर के बाहर चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी अचानक धू धूकर जल उठी। कुछ ही सेकंड में स्कूटी आग का गोला बन गई। गनीमत यह रही कि उसे घर के अंदर चार्जिंग पर नहीं लगाया गया था। अचानक हुए हादसे में आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन उसपर पानी डालकर उसे बुझाया गया।

मिशन कंपाउंड निवासी कमल अग्रवाल ने अप्रैल माह के अंत में अपनी बेटी के विश्वविद्यालय जाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी करीब 86 हजार रुपये में खरीदी थी। इस आशा के साथ कि अब उनकी बेटी को किसी वाहन या ऑटो का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वह समय पर अपनी कक्षा में पहुंच सकेगी। लेकिन आज दोपहर बाद जब उसकी बेटी अपनी स्कूटी को बाहर चार्जिंग पर लगाए थी तभी अचानक उसमें से धुंए का गुबार उठने लगा। देखते ही देखते स्कूटी आग के गोले में तब्दील हो गई। किसी तरह लोगों ने पानी डालकर उसे बुझाया। तब तक यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई थी।

दीदारे ए हिन्द की रिपोर्टर

Related Articles

Back to top button