दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत, पांच घायल
दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत, पांच घायल
बड़वानी (मप्र), 26 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ठिकरी थाने के प्रभारी निरीक्षक सोनू सितोले ने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात लगभग आठ बजे जिला
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
महिला से बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के आरोप में लकड़ी का व्यापारी गिरफ्तार
मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक तीन पर ढोलनियां गांव के पास हुई।
उन्होंने बताया कि एक बाइक पर एक दंपति और उनके तीन बच्चे सवार थे जबकि दूसरी बाइक पर तीन व्यक्ति सवार थे। हादसे में तीन वर्षीय एक लड़के और 26 व 25 साल के दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दंपति, उनके दो नाबालिग बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भाजपा खुद को केंद्रीय जांच एजेंसियों का आका मानती है: शिवसेना