दो मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी, एकत्र किए चार दवाइयों के नमूने
दो मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी, एकत्र किए चार दवाइयों के नमूने
नोएडा, 11 दिसंबर। गौतमबुद्ध नगर के औषधि विभाग ने मामूरा गांव में दो मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। यहां से चार दवाइयों के नमूने एकत्र किए गए। औषधि निरीक्षक वैभव बाबर ने बताया कि बदलते मौसम की वजह से बुखार, खांसी, डेगू तथा अन्य बीमारियां हो रही है। ऐसे में नकली तथा एक्सपायरी दवाइयों की बिकने के अंदेशा ज्यादा हो जाता है। उन्होंने बताया कि दवाइयों के गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए औषधि विभाग ने मामूरा में दो मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि माक्टिवा मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान औषधि की गुणवत्ता एवं संबंधित कर-विक्रय अभिलेखों की जांच के दौरान मेडिकल स्टोर के मालिक 10 दवाओं का क्रय-विक्रय का बिल दिखाने में असमर्थ रहा। उन्होंने बताया कि 3 संदिग्ध औषधीयां (2 एंटीबायोटिक एवं एक एंटा एसिड) का नमूना संग्रहित कर लिया गया है। एक एंटी एलर्जी दवा का नमूना सत्य मेडिकल स्टोर से लिया गया है। नमूने के क्रय एवं विक्रय बिल अगले 3 दिन में प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज की गई