दो भाइयों के झगड़े में बीच बचाव करने गए सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत..

दो भाइयों के झगड़े में बीच बचाव करने गए सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत..

रामपुर (उप्र),। रामपुर जिले के स्वार थाना क्षेत्र में दो भाइयों के बीच विवाद में बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना सोमवार को स्वार थाना क्षेत्र की मसवासी पंचायत के रहमतगंज गांव में हुई जब दो भाई राजेश और कृष्ण कुमार उर्फ पिंटू जमीन विवाद को लेकर झगड़ रहे थे और वहां से गुजर रहे सीआरपीएफ जवान धर्मेंद्र (28) ने हस्तक्षेप किया।

उन्होंने बताया कि इस बीच पिंटू ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी जिससे धर्मेंद्र के सिर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उन्हें उत्तराखंड के काशीपुर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

एसपी ने बताया कि अहमदगंज निवासी धर्मेंद्र दोनों भाइयों का करीबी था। उन्होंने कहा कि पुलिस फरार आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button