दूर दराज में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने पर है विशेष ध्यान: सरकार….

दूर दराज में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने पर है विशेष ध्यान: सरकार….

नई दिल्ली, 07 फरवरी सरकार ने कहा है कि देश में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दूर दराज के क्षेत्र में भी महिलाओं, बच्चों तथा सभी जरूरतमंदों को मिले इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं और गर्भवती महिलाओं की देखभाल के सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।
लोकसभा में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत देश में जो कार्यक्रम चलाए गए हैं उसके तहत दूर दराज की महिलाओं और बच्चों को बहुत अच्छा लाभ मिल रहा है और स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को घर पर सुविधा मिल रही है। इसमे गर्भवती महिलाओं के लिए पी योजनाओं का विशेष लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन आयुष्मान भारत के तहत इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं और समस्या को नियंत्रित करने का प्राथमिकता से प्रयास किया जा रहा है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि दूर दराज के क्षेत्रों जैसे लद्दाख से लेकर गढचिरोली जैसे क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी मामलों का निदान विश्व में बेहतर स्तर पर है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button