दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं करने पर थानाधिकारी निलंबित

दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं करने पर थानाधिकारी निलंबित

जयपुर, 04 दिसंबर। राजस्थान के भरतपुर जिले में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं करने पर एक थानाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म की यह कथित घटना 29 नवंबर को हुई जब दो लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पहले तो वह चुप रही लेकिन बाद में इस घटना के बारे में उसने अपने परिवार वालों को बताया जिसके बाद वे मामला

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

दोस्ती तोड़ने पर फौजी ने छात्रा को दी थी भाई के सामने रेप की धमकी

दर्ज करवाने उच्चेन थाना पहुंचे। भरतपुर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने कहा, ”थानाधिकारी, उपनिरीक्षक श्रवण पाठक ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। पीड़िता के परिवार वाले कल मुझसे मिले व शिकायत दी। सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है और थानाधिकारी को कल निलंबित कर दिया गया।” उन्होंने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जांच की जा रही है और अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

दोस्ती तोड़ने पर फौजी ने छात्रा को दी थी भाई के सामने रेप की धमकी

Related Articles

Back to top button