दुबई जा रहा एक यात्री 24 लाख रुपये की सऊदी मुद्रा की तस्करी की कोशिश में पकड़ा गया
दुबई जा रहा एक यात्री 24 लाख रुपये की सऊदी मुद्रा की तस्करी की कोशिश में पकड़ा गया
नई दिल्ली, 09 नवंबर। दुबई जा रहे भारतीय यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने कथित तौर पर 24 लाख रुपये की सऊदी मुद्रा की तस्करी की कोशिश करने के आरोप में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा जांच के दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर यात्री को उस समय रोका गया, जब उसके ट्रॉली बैग के नीचे से 1.2 लाख सऊदी रियाल मिले। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसे सीमा शुल्क अधिकारियों के हवाले कर दिया गया और उसके पास विदेशी मुद्रा ले जाने के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अवसाद के खतरे को बढ़ा सकता है प्रदूषण: अध्ययन