दिल्ली से पारो लौट रहे भूटान के राजा का कुछ घंटे काठमांडू में रुकने का कार्यक्रम…

दिल्ली से पारो लौट रहे भूटान के राजा का कुछ घंटे काठमांडू में रुकने का कार्यक्रम…

काठमांडू,। दिल्ली के दो दिवसीय भ्रमण के बाद अपने देश लौटने के क्रम में भूटान के राजा और रानी कुछ देर के लिए शुक्रवार को काठमांडू में रुकने वाले हैं। काठमांडू ट्रांजिट के क्रम में भूटान के राजा काठमांडू में कोई राजनीतिक मुलाकात तो नहीं करेंगे लेकिन वे बौद्ध संप्रदाय के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दौरा करने वाले हैं।

काठमांडू स्थित भूटान दूतावास द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भूटान के राजा जिग्मे खेसर वांचुक का अपने परिवार सहित काठमांडू में पांच घंटे रुकने का कार्यक्रम है। दूतावास ने यह भी बताया कि भूटान का राजपरिवार काठमांडू स्थित बौद्ध स्तूप और स्वयंभू के दर्शन करने वाले हैं। दिल्ली से काठमांडू होकर भूटान के पारो जाने के लिए ट्रांजिट होने के कारण वे यहां रुकने वाले हैं।

नेपाल के विदेश मंत्रालय के चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर ने बताया कि भूटान के राजपरिवार को कुछ घंटे के लिए काठमांडू में रुकने के दौरान प्रोटोकॉल के हिसाब से उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button