दक्षिणी लेबनान पर इजरायली हवाई हमले में दो लोगों की मौत….
दक्षिणी लेबनान पर इजरायली हवाई हमले में दो लोगों की मौत….

बेरूत, 29 जून । दक्षिणी लेबनान के महरौना कस्बे में शनिवार को एक इजरायली ड्रोन हमले में दो लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया।
लेबनानी सुरक्षा सूत्रों और आधिकारिक मीडिया ने बताया कि हमले में मोटरसाइकिल सवार हिज़्बुल्लाह सदस्य अब्बास वहबी को निशाना बनाया गया। हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पास से गुजर रहे वाहन में सवार एक महिला की भी मौत हो गयी, जबकि उसका पति घायल हो गया। महिला दक्षिणी लेबनान के ज्वाया गांव की निवासी थी। लेबनान की आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने ड्रोन हमले और हताहतों की पुष्टि की है। यह हमला 27 नवंबर 2024 से लागू संघर्षविराम समझौते के बावजूद हुआ जिसे अमेरिका और फ्रांस ने हिज़्बुल्लाह तथा इजरायल के बीच कराया था। यह समझौता गाजा युद्ध के बाद शुरू हुयी सीमा पार झड़पों को रोकने के लिए किया गया था। इजरायली सेना हिज़्बुल्लाह के खतरे का हवाला देते हुये लेबनान में समय-समय पर हमले जारी रखे हुये है।
हिज़्बुल्लाह के महासचिव नैम कासिम ने कहा कि उनकी पार्टी ने संघर्षविराम की शर्तों का पूरी तरह पालन किया है जबकि उन्होंने इजरायल पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “लेबनान के दक्षिण में इजरायल के लगातार उल्लंघन अस्वीकार्य हैं और इनका जवाब जरूर दिया जायेगा।” उन्होंने कहा कि हिज़्बुल्लाह भविष्य में किसी भी इजरायली कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार है और किसी धमकी या बाहरी दबाव से नहीं डरेगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट