थाईलैंड को हराकर दक्षिण कोरिया एएफसी अंडर-20 एशियाई कप क्वार्टरफाइनल में….

थाईलैंड को हराकर दक्षिण कोरिया एएफसी अंडर-20 एशियाई कप क्वार्टरफाइनल में….

शेन्ज़ेन (चीन), 18 फरवरी दक्षिण कोरिया ने ग्रुप डी में थाईलैंड को 4-1 से हराकर एएफसी अंडर-20 एशियाई कप के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। सोमवार को खेले गये मुकाबले में योत्सकोन बुराफा के बॉक्स से बाहर के शॉट ने थाईलैंड को 23वें मिनट में बढ़त दिलाई। इसके बाद दक्षिण कोरिया के यूं डो-योंग ने 32वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। दक्षिण कोरिया के किम ताए-वोन ने 59वें और 86वें मिनट में दो गोल किए। स्थानापन्न पार्क सेउंग-सू की ओर से किये गये चौथे गोल ने दक्षिण कोरिया की जीत पक्की कर दी। इसी के साथ दक्षिण कोरिया ने अंतिम आठ में जगह बना ली हैं। इससे पहले हुये जापान और सीरिया के बीच मुकाबला 2-2 से बराबरी पर छूटा। सीरिया के मोहम्मद अल मुस्तफा ने 10वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद जापान के युटो ओजेकी ने 24वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। अहमद सौफी ने 33वें मिनट में गोलकर सीरिया को फिर से बढ़त हासिल दिलाई। इसके बाद जापान के रेंटो ताकाओका ने 85वें मिनट में गोल कर फिर से स्कोर को 2-2 बराबरी पर ला दिया। जापान को तीसरे दौर के लिए केवल एक ड्रॉ की आवश्यकता है। वही थाईलैंड दो हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।

Related Articles

Back to top button