त्यौहार के पहले कच्ची शराब के खिलाफ एक्शन मोड में आयी ललितपुर पुलिस..

त्यौहार के पहले कच्ची शराब के खिलाफ एक्शन मोड में आयी ललितपुर पुलिस..

ललितपुर, । जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस विभाग का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। एक बार फिर से एक्शन मोड में आयी पुलिस ने विगत दिवस कार्यवाही करते हुये आठ अभियुक्तों को हिरासत में लेकर 1140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है तो वहीं करीब दस हजार लीटर अवैध लहन नष्ट किया गया। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब की रोकथाम के अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में ग्राम मऊ माफी डेरा से सात अभियुक्तों में लीला बाई, मुनिया, सुनीता, बीना, चन्दा, सोनम के अलावा मुकेश अहिरवार पुत्र प्यारेलाल निवासी मैलवराकलां और ग्राम बम्हौरी नांगल निवासी राकेश यादव पुत्र लकी यादव को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 (1) के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों को पकडऩे वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चन्द्र, आबकारी निरीक्षक अवन्तिका तिवारी, उप निरीक्षक साबिर अली, उप निरीक्षक पंकज माथुर, उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक दयाशंकर सिंह, उप निरीक्षक लालसिंह, मु.आ.दिलेन्द्र तिवारी व मुख्य आरक्षी ब्रजभान शामिल रहे।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button