तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, नाराज हो सकती हैं मां लक्ष्मी…

तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, नाराज हो सकती हैं मां लक्ष्मी…

धार्मिक मान्यता के अनुसार, जगत के पालनहार भगवान विष्णु को तुलसी का पौधा प्रिय है। ऐसा माना जाता है कि रोजाना तुलसी की पूजा करने से धन लाभ के योग बनते हैं और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। वास्तु शास्त्र में तुलसी के नियम के बारे में बताया गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे के पास कुछ चीजों को चीजों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि कुछ चीजों को रखने से व्यक्ति को जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामान करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि तुलसी के पास किन चीजों को रखने से अशुभ परिणाम मिलते हैं?

मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज
धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां लक्ष्मी का वास साफ-सफाई वाली जगह पर ही होता है। इसलिए भूलकर भी तुलसी के पौधे के पास कूड़ेदान न रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे के पास कूड़ेदान रखने से साधक को मां लक्ष्मी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है और जीवन में धन की कमी हो सकती है।

जीवन में आ सकती है समस्या
इसके अलावा तुलसी के पौधे के पास काले रंग की चीजों को भी नहीं रखना चाहिए। काले रंग को नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस गलती को करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और जीवन में कई तरह की समस्या आ सकती है।

नकारात्मक ऊर्जा होगी उत्पन्न
ऐसा कहा जाता है कि तुलसी के पास कांटेदार पौधे से रखने से नकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती है, जिसकी वजह से घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होगा।

मां लक्ष्मी का होगा अपमान
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे के पास जूते और चप्पल भी नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है।

किस दिशा में लगाएं तुलसी का पौधा?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा शुभ दिशा में लगाने से शुभ परिणाम मिलते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रही है। इस पौधे को उत्तर या पूर्व में दिशा में लगाना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुलसी के पौधे को दक्षिण-पूर्व दिशा में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button