तीन नाबालिग लड़कों के शव पानी से भरी खदान में मिले
मप्र : तीन नाबालिग लड़कों के शव पानी से भरी खदान में मिले
शाजापुर (मप्र), 5 दिसम्बर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में पानी से भरी खदान में रविवार सुबह तीन नाबालिग लड़कों के शव मिले। ये लड़के शनिवार शाम से लापता थे। कलापीपाल पुलिस थाने के प्रभारी उदय सिंह अलावा ने बताया कि नौ, 10 और 13 साल की उम्र के तीनों लड़के शनिवार शाम को भुरिया खजुरिया गांव के पास खेलने के लिए गये थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। उन्होंने कहा, ”शनिवार शाम को तीन बच्चों के लापता होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। रविवार सुबह पानी से भरी खदान में तीनों बच्चों के शव पाये गये। इस खदान के किनारे इनके कपड़े एवं जूते भी मिले हैं।” अलावा ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
खेत में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप