तीन दिन से गायब व्यक्ति का शव तालाब से बरामद
तीन दिन से गायब व्यक्ति का शव तालाब से बरामद
जींद, 06 फरवरी। गांव निडानी से तीन दिन से गायब चरवाहे विरेंद्र (48) का शव गांव के तालाब से बरामद हुआ है। परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान था। सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार को सौंप दिया। विरेंद्र की पत्नी की लगभग दस साल पहले मौत हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि विरेंद्र की मौत तालाब में गिरकर डूबने से हुई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बसपा का मतलब विकास न्याय व सुरक्षा की सौ प्रतिशत गारंटी..!