तालाब में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत
बालाघाट जिले में तालाब में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत
बालाघाट, 12 नवंबर। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के सोनवानी टेकड़ गांव के एक तालाब में बृहस्पतिवार शाम को नाव पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीनों शव बरामद कर लिए गए हैं, इसमें से दीपांकर बिसेन का शव देर रात निकाला गया जबकि अश्विनी ब्रम्हे और पंकज पाटले का शव शुक्रवार सुबह तालाब से निकाला गया। लालबर्रा थाने के निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया ने बताया कि इनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों, राज्य आपदा मोचन बल
और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवानों ने शवों को झील से बाहर निकाला। पुलिस अधिकारी ने कहा कि नाव पलटने के बाद योगेश और कमलेश नामक दो युवक तैरकर सुरक्षित किनारे आ गए थे लेकिन चूंकि वे सदमे की स्थिति में थे इसलिए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि अश्विनी और उसके दोस्त बृहस्पतिवार को बाघ देखने के लिए सोनवानी टेकड़ के आसपास के जंगलों में गए थे,लेकिन बाघ नहीं दिखाई देने पर उन्होंने तालाब में नाव की सवारी करने का फैसला किया, उसके बाद यह हादसा हो गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
गणतंत्र दिवस हिंसा: कर्तव्य निर्वहन में नाकाम रहने को लेकर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ याचिका खारिज