तमिलनाडु के इरोड जिले में हाथी ने व्यक्ति को कुचला…
तमिलनाडु के इरोड जिले में हाथी ने व्यक्ति को कुचला…
इरोड (तमिलनाडु), 02 नवंबर । तमिलनाडु में इरोड जिले के सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य (एसटीआर) में एक हाथी ने 60 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वन अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि एसटीआर के अंतर्गत कदंबूर वन क्षेत्र में वैद्यनाथपुरम के पास एरुथुकुट्टई निवासी मदन बृहस्पतिवार सुबह अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल ले गया था और वह उन्हें वहीं छोड़कर घर लौट आया।
उन्होंने बताया कि शाम को वह मवेशियों को वापस लाने के लिए फिर जंगल गया लेकिन तभी अचानक एक बड़ा हाथी झाड़ी से निकलकर आया और उसने मदन पर हमला कर दिया तथा उसे कुचलकर मार डाला।
कदंबूर वन कर्मियों ने घटनास्थल से मदन का शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सत्यमंगलम सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट