डेढ़ किलो चरस जब्त, दो गिरफ्तार
गुजरात में डेढ़ किलो चरस जब्त, दो गिरफ्तार
कच्छ, 20 नवंबर। गुजरात के कच्छ जिले में डेढ़ किलो चरस जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर जिले के मांडवी पुलिस थाने में पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से नशीला पदार्थ बरामद किया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मोदी की मौजूदगी में डीजीपी कांफ्रेंस में लिये जा सकते हैं अहम फैसले
मांडवी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ”गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसने नशे की यह खेप बाडा गांव में एक व्यक्ति से खरीदी। इसके बाद हमने उसके बताये पते पर छापेमारी की और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।”
उन्होंने बताया, ”दोनों आरोपियों के पास से डेढ़ किलो चरस जब्त किया है जिसकी कीमत 1.57 लाख रुपये आंकी गयी है। दोनों के खिलाफ संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
वरूण गांधी ने एमएसपी के लिए कानून बनाने, केंद्रीय मंत्री मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की