डेंगू के दो और मरीजों की पुष्टि
डेंगू के दो और मरीजों की पुष्टि
नोएडा, 01 दिसंबर। जिले में डेंगू के दो और मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ यहां पर डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 645 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के दो नए रोगी मिले हैं। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि जिन स्थानों पर डेंगू रोगी मिले हैं, वहां पर मच्छर नाशक दवाओं का छिड़काव करा दिया गया है। इसके अलावा लोगों से अपील की जा रही है वह गड्ढे और गमले आदि में पानी को जमा न होने दें। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि डेंगू पीड़ित अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। वही चार रोगियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीते माह की तुलना में निजी अस्पतालों में डेंगू संदिग्ध रोगियों की संख्या में कमी आई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
खाना खाने के बाद पार्क में टहलने निकले युवक को बदमाशों ने मार दी गोली, आरोपित मौके से फरार