डीजे बंद होने से नाराज युवकों ने डीजे ऑपरेटर पर किया हमला…

डीजे बंद होने से नाराज युवकों ने डीजे ऑपरेटर पर किया हमला…

उल्हासनगर, 21 अप्रैल उल्हासनगर के कुर्ला कैंप इलाके में हल्दी कार्यक्रम में समय पर डीजे बंद होने से नाराज युवकों ने डीजे ऑपरेटर पर हमला कर दिया। इस संबंध में विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है। इस हमले में घायल डीजे ऑपरेटर का नाम प्रेम राजबोइना है। मिली जानकारी के अनुसार कैंप नंबर 5 के कुर्ला कैंप इलाके में 18 अप्रैल को हल्दी का कार्यक्रम था। प्रेम वहां डीजे ऑपरेटर के तौर पर डीजे बजा रहा था। साहिल म्हस्के, प्रतीक क्षेत्रे और चेतन घाटविसावे नाम के युवक एक ही हॉल में डांस कर रहे थे। नियमानुसार डीजे संचालक प्रेम ने रात 10 बजे डीजे बंद कर दिया। इस पर साहिल ने डीजे शुरू करने की बात कही। लेकिन जब प्रेम ने उसे मना कर दिया तो उसने प्रतीक और चेतन की मदद से डीजे संचालक प्रेम राजबोइना की बेरहमी से पिटाई की और उसके सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में प्रेम के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसे 15 टांके लगाने पड़े तथा उसका सरकारी मध्यवर्ती अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संदर्भ में विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में प्रेम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button