डीएसए प्रीमियर लीग में दिल्ली एफसी, तरुण संघा की बड़ी जीत…

डीएसए प्रीमियर लीग में दिल्ली एफसी, तरुण संघा की बड़ी जीत…

नयी दिल्ली, । प्लेयर ऑफ द मैच ओलेन सिँह नींगठोजाम के दो शानदार गोलों की मदद से तरुण संघा ने यूनाइटेड भारत को 4 -1 से हरा कर डीएसए प्रीमियर लीग के दूसरे चरण में बड़ी जीत के साथ शुरुआत की। दिन के दूसरे मैच में जैकब के दो बेहतरीन गोलों से दिल्ली एफसी ने नेशनल यूनाइटेड को 5-0 से परास्त किया।

तरुण संघा के लिए नरेश मेटी और रिलेक्स सिंह ने भी एक-एक गोल किये। वहीं यूनाइटेड भारत का गोल जावेद अख्तर ने किया।

दिल्ली एफसी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जैकब ने दो गोल किये। आरिस खान, अबेलसन जाची और थॉन्गखोग मायूम ने एक एक गोल जमाए। विजेता टीम ने 12 मैचों में 25 अंक बना लिए हैं जबकि नेशनल यूनाइटेड 12 अंक जुटा पाई है। तरुण संघा ने दूसरे लेग की शुरुआत जीत के साथ की और 14 अंक बनाए हैं। पराजित यूनाइटेड भारत के मात्र छह अंक हैं और अंक तालिका में सबसे पीछे है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button