डाक विभाग ने लाभार्थियों को सौपी पासबुक और कहा जुडे विभाग से..

डाक विभाग ने लाभार्थियों को सौपी पासबुक और कहा जुडे विभाग से..

हापुड, । डाक विभाग अब सिर्फ पत्र ही नहीं पहुँचा रहा, बल्कि सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुँचा रहा है। वित्तीय सशक्तिकरण और अंत्योदय में डाक विभाग की अहम भूमिका है। आमजन में डाकघर की बचत योजनाएँ बेहद लोकप्रिय हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी सुरक्षित निवेश करते आ रहे हैं। एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को बहुउद्देशीय बनाया गया है। बचत, बीमा, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, गंगाजल बिक्री, क्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध हैं। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से लोगों को घर बैठे बैंकिंग सहित तमाम सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। भारतीय डाक सेवा के अधिकारी भूर सिंह मीणा वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर गाजियाबाद के मार्गदर्शन में हापुड़ में भी वित्तीय सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक वितरित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इसके माध्यम से बेटियाँ आत्मनिर्भर बनेंगी तो श्आत्मनिर्भर भारतश् की संकल्पना भी साकार होगी। प्रधान डाकघर हापुड़ द्वारा आज बाल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटियों के खाते खुलवाओ के साथ मुख्यमंत्री की मिशन शक्ति बेटियों के सम्मान स्वाभिमान और स्वावलंबन के लिए उन को सशक्त बनाने हेतु डाकधर का सर्वाेत्तम खाता ,बेटियों के सुनहरे भविष्य के लिए, सुकन्या समृद्धि खाता की पासबुके आज छोटी छोटी प्यारी प्यारी बेटियों को आज के मुख्य अतिथि के रूप में, प्रधान डाकघर में पधारे उपनिदेशक कृषि विपिन द्विवेदी के कर कमलों द्वारा कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों एवं डाकघर के कर्मचारियों और बेटियों के पारिवारिक जनों के बीच प्रदान करवाई गई। इस अवसर पर जहां इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक हापुड़ मैनेजर द्वारा वर्तमान में उपलब्ध आधुनिकतम बैंक सुविधाओं के बारे में बताया कि कोई भी कार्य हो, रिचार्ज बिल पेमेंट फास्ट ट्रेक इंश्योरेंस डीएलसी या एसबी प्रीमियम खाता आदि। वही मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी डायरेक्टर कृषि हापुड़श्री विपिन द्विवेदी के द्वारा भी डाकघर की आकर्षक योजनाओं एवं किसान निधि तथा डीवीटी खातों आदि का जिक्र करते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधुनिकतम सुविधाओं के संबंध में डाकघर की अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं सभी को डाकघर की स्कीमें अपनाने के लिए अपील भी की। कार्यक्रम के संचालन डाकपाल हापुड़ के द्वारा किया गया।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button