ट्रंप ने पहलगाम हमले पर जतायी संवेदना…

ट्रंप ने पहलगाम हमले पर जतायी संवेदना…

वाशिंगटन, 24 अप्रैल । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादी हमले में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने पर संवेदना व्यक्त की है।
श्री ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर अपने संदेश में कहा, “कश्मीर से बेहद परेशान करने वाली खबर आयी है। अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। हम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएं सभी के साथ हैं।”
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी आतंकवादी हमले पर राष्ट्रपति की ओर से शोक व्यक्त किया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button