ट्रंप ने अरबपति बैंकर वॉरेन स्टीफंस को ब्रिटेन में अपना राजदूत नामित किया…

ट्रंप ने अरबपति बैंकर वॉरेन स्टीफंस को ब्रिटेन में अपना राजदूत नामित किया…

वाशिंगटन, । अमेरिका के नवनिर्वाचत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति निवेश बैंकर वारेन स्टीफंस को ब्रिटेन में अपना राजदूत नामित किया है।

स्टीफंस रिपब्लिकन पार्टी को चंदा देने वाले कारोबारियों में शामिल रहे हैं। उन्होंने टंप समर्थित ‘सुपर पीएसी (राजनीतिक कार्य समिति)’ को 20 लाख डॉलर का चंदा दिया था।

ट्रंप ने सोमवार शाम को सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ के जरिए घोषणा की कि वह स्टीफंस को ब्रिटेन में अमेरिकी राजदूत के रूप में चुन रहे हैं। ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद सीनेट द्वारा स्टीफंस के नाम की पुष्टि किए जाने के बाद ही उन्हें इस पद पर नियुक्त किया जा सकेगा।

स्टीफंस अर्कांसस के लिटिल रॉक स्थित वित्तीय सेवा कंपनी ‘स्टीफंस इंक’ के चेयरमैन, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button