टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की मारपीट के बाद गोली चलाने वालों की पुलिस से मुठभेड….
टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की मारपीट के बाद गोली चलाने वालों की पुलिस से मुठभेड….

भिण्ड, 22 फरवरी ।
मध्यप्रदेश के भिण्ड के ऊमरी टोल प्लाजा पर कर्मचारियों से मारपीट और गोली चलाने वाले आरोपियों की आज सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई।
ये मुठभेड़ सिकाहाटा और बिलाव के बीच बीहड़ में सुबह करीब पांच बजे हुई। इसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है, दोनों को इलाज के लिए पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऊमरी टोल प्लाजा पर तीन बाइक से आए नौ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में टोल प्लाजा के दो कर्मचारी रमेश यादव व बबलू पंडित घायल हो गए थे। एक कर्मचारी के पैर में गोली लगी है। जबकि दूसरा गंभीर घायल हुआ।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पहचान ने की। इस मामले में अनुज राजावत, उसका साथी भोला गुर्जर और गजेंद्र भदौरिया को पकड़ लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि रौन थाना क्षेत्र के मछंड के नजदीक बगिया पुरा निवासी अनुज राजावत के साथ करीब छह महीने पहले टोल प्लाजा पर टैक्स लेन और टोल कर्मियों द्वारा अभद्रता करने के बाद इसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने हमला किया था। आरोपी अनुज राजावत ने अपने साथियों के साथ हमला किया। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसके बाद आरोपी अनुज राजावत, उसका साथी भोला गुर्जर, गजेंद्र भदौरिया, तीनों आई-10 कार से बिलाव गांव से होकर बीहड़ के रास्ते अनुज राजावत के गांव बगियापुरा जा रहे थे।
राजनीतिक मतभेद से उपर उठें और शिक्षा का राजनीतिकरण न करें स्टालिन : प्रधान
नई दिल्ली, 21 फरवरी (वेब वार्ता)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के कार्यान्वयन पर जारी विवाद को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीएम स्टालिन पर ‘राजनीतिक एजेंडे को बनाए रखने के लिए प्रगतिशील सुधारों को खतरे में डालने’ का आरोप लगाया है।
धर्मेंद्र प्रधान ने स्टालिन को लिखे पत्र में कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर छात्रों के हितों के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से उन्हें लाभ होगा। शिक्षा मंत्री प्रधान स्टालिन द्वारा गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र का जवाब दे रहे थे।
स्टालिन ने अपने पत्र में कहा कि केंद्र प्रायोजित दो पहलों समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) और पीएम श्री स्कूल को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) से जोड़ना मौलिक रूप से अस्वीकार्य है। प्रधान ने स्टालिन को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘प्रधानमंत्री को भेजा गया पत्र मोदी सरकार द्वारा प्रचारित सहकारी संघवाद की भावना का पूर्ण खंडन है। इसलिए, राज्य के लिए एनईपी 2020 को अदूरदर्शी दृष्टि से देखना और अपने राजनीतिक एजेंडे को बनाए रखने के लिए प्रगतिशील शैक्षिक सुधारों को खतरे में डालना अनुचित है।’
केंद्र और तमिलनाडु सरकार आमने-सामने
तमिलनाडु और केंद्र सरकार राज्य में नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन को लेकर आमने-सामने हैं। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार ने शिक्षा मंत्रालय पर महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए धन रोकने का आरोप लगाया है।
शिक्षा नीति को बनाया गया लचीला
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा, ‘राजनीतिक कारणों से एनईपी 2020 का लगातार विरोध तमिलनाडु के छात्रों, शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों को इस नीति द्वारा प्रदान किए जाने वाले अपार अवसरों और संसाधनों से वंचित करता है। नीति को लचीला बनाया गया है, जिससे राज्यों को अपनी विशिष्ट शैक्षिक आवश्यकताओं के अनुरूप इसके कार्यान्वयन को अनुकूलित करने की अनुमति मिलती है।’
किसी भी भाषा को थोपने की वकालत नहीं
प्रधान ने लिखा, ‘इसके अलावा, समग्र शिक्षा जैसे केंद्र समर्थित कार्यक्रम एनईपी 2020 के साथ संरेखित हैं। साथ ही, पीएम श्री विद्यालयों को एनईपी के आदर्श स्कूल के रूप में परिकल्पित किया गया है।’ प्रधान ने तमिलनाडु के तीन-भाषा फॉर्मूले के विरोध पर स्पष्ट किया कि नीति किसी भी भाषा को थोपने की वकालत नहीं करती है।
गैर भाजपा राज्यों ने भी किया लागू- प्रधान
उन्होंने कहा, ‘कई गैर-भाजपा राज्यों ने राजनीतिक मतभेदों के बावजूद एनईपी की प्रगतिशील नीतियों को लागू किया है। इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठें और हमारे छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए मामले को समग्र रूप से देखें।’
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट