टीवीएस ने पेश किया रोनिन 2025 एडिशन..
टीवीएस ने पेश किया रोनिन 2025 एडिशन..
नई दिल्ली, 14 दिसंबर अपने वार्षिक इवेंट मोटोसोल 4.0 में टीवीएस मोटर कंपनी ने रोनिन 2025 एडिशन को पेश किया है। कंपनी ने इस एडिशन में डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जोड़ा है, जिससे बाइक की सुरक्षा में बड़ा सुधार हुआ है। यह अपडेटेड बाइक सेफ्टी, डिजाइन और रंग विकल्पों में खास बदलावों के साथ आई है।
डिजाइन में किए गए बदलाव इसे न सिर्फ और आकर्षक बनाते हैं बल्कि इसकी व्यावहारिकता भी बढ़ाते हैं। टीवीएस रोनिन के 2025 एडिशन में ग्राहकों को दो नए कलर विकल्प—ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर मिलेंगे। ग्लेशियर सिल्वर वेरिएंट में डुअल-टोन डार्क ग्रे और सिल्वर पेंट स्कीम है, जिसमें पीले रंग की पट्टियां दी गई हैं। वहीं, चारकोल एम्बर वेरिएंट में लाइट ग्रे और डार्क ब्लू के साथ लाल ग्राफिक्स जोड़े गए हैं। इसमें 225.9सीसी का एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 20.1एचपी की पावर और 19.93एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। टीवीएस ने बताया है कि रोनिन 2025 एडिशन को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। ग्राहक इसे टीवीएस की वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं।
लॉन्च के बाद यह कावासाकी डब्ल्यू 175 और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को कड़ी टक्कर देगी। कंपनी ने अन्य लोकप्रिय रंग विकल्प जैसे मैग्मा रेड, गैलेक्टिक ग्रे, डॉन ऑरेंज, निम्बस ग्रे और मिडनाइट ब्लू को भी बरकरार रखा है। बाइक में लंबा स्मोक्ड वाइजर, ब्लैक-आउट फ्लाई स्क्रीन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और पूरी तरह से ब्लैक इंजन केस, फेंडर और एग्जॉस्ट जोड़ा गया है। हालांकि, मैकेनिकल पक्ष में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट