टीवीएफ के शो ‘पंचायत’ और ‘कोटा फैक्ट्री’ ने 2024 के इंडिया के टॉप मोस्ट सर्च शोज की लिस्ट में बनाई जगह..
टीवीएफ के शो ‘पंचायत’ और ‘कोटा फैक्ट्री’ ने 2024 के इंडिया के टॉप मोस्ट सर्च शोज की लिस्ट में बनाई जगह..
मुंबई, । इस साल कई ओटीटी शोज ने अपनी शानदार कहानियों से लोगों पर गहरी छाप छोड़ी। दर्शकों के पास देखने के लिए काफी कुछ था। 2024 में भारत में एंटरटेनमेंट की तलाश ने अलग-अलग शैलियों और भाषाओं के प्रति गहरी दिलचस्पी पेश की है। चाहे वो रहस्यमय थ्रिलर हों या समाज से जुड़े गंभीर मुद्दों को उठाने वाली कहानियां, लोगों ने गूगल पर हर तरह का कंटेंट तलाशा और देखा।
आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स लोगों की पहली पसंद बन गए हैं, पूरी दुनिया में दर्शकों को अपना दीवाना बना रहे हैं। भारत में भी यही ट्रेंड देखने को मिला है, जहां 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए शोज़ में से कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से ही थे। बता दें कि गूगल ने हाल ही में 2024 में भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप 10 शोज़ की लिस्ट जारी की है।
इस साल की टॉप सर्च में संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी, पंचायत और कोटा फैक्ट्री खास चर्चा में रहीं। इस तरह से हीरामंडी ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि पंचायत पांचवें और कोटा फैक्ट्री आठवें नंबर पर रही।
इस साल टीवीएफ ने अपने शानदार शोज़ के साथ बाज़ी मारी है। सपने वर्सेज एव्रीवन, वेरी पारिवारिक, पंचायत सीजन 3, कोटा फैक्टरी सीजन 3, गुल्लक सीजन 4 और अरेंज्ड कपल जैसे शोज़ ने दर्शकों का दिल जीत लिया। टीवीएफ ने ये साबित कर दिया है कि उन्हें अपने दर्शकों और उनकी पसंद की गहरी समझ है। उनकी कहानियां लोगों से सीधे जुड़ती हैं।
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज़ हीरामंडी द डायमंड बाज़ार ने नेटफ्लिक्स पर आते ही धमाल मचा दिया। ये शो गूगल इंडिया पर 2024 का सबसे ज़्यादा सर्च किया जाने वाला शो बन गया। ये भंसाली का पहला वेब शो है, जिसमें उन्होंने अपनी भव्यता को बखूबी दिखाया। शानदार विजुअल्स, दिल को छू लेने वाला म्यूजिक, दमदार कहानी और कास्ट की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया। भंसाली की शानदार कहानी कहने की शैली ने इस शो को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से जमकर सराहना दिलवाई है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट