टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन बने एआइएमए के नए अध्यक्ष, सुनीता रेड्डी से संभाला पदभार

टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन बने एआइएमए के नए अध्यक्ष, सुनीता रेड्डी से संभाला पदभार

नई दिल्ली, 11 सितंबर । टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी एवं सीईओ) टीवी नरेंद्रन को ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआइएमए) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने यह जिम्मेदारी अपोलो हॉस्पिटल्स की प्रबंध निदेशक सुनीता रेड्डी से ग्रहण की, जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है।

एआइएमए की ओर से जारी बयान के अनुसार, नरेंद्रन का कार्यकाल सितंबर 2026 तक रहेगा। इस नियुक्ति के साथ ही वे भारत की कंपनियों और उद्योग प्रबंधन से जुड़े सर्वोच्च संगठन के शीर्ष पद पर आसीन हो गए हैं।

लंबे समय से जुड़ाव

टीवी नरेंद्रन लंबे समय से एआइएमए से जुड़े रहे हैं। वे पूर्व में संगठन के उपाध्यक्ष और सीनियर उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुके हैं। माइनिंग और मेटल्स सेक्टर में उनका अनुभव तीन दशक से अधिक का है। टाटा समूह, जो पिछले 36 वर्षों से एआइएमए का सदस्य है, प्रबंधन और नेतृत्व के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहा है।

उपाध्यक्ष बने विनित अग्रवाल

संगठन के पुनर्गठन के तहत, टीसीआई के प्रबंध निदेशक विनित अग्रवाल को एआइएमए का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे भी भारतीय उद्योग जगत में एक अनुभवी कारोबारी नेता माने जाते हैं।

एआइएमए की भूमिका

एआइएमए का गठन वर्ष 1957 में किया गया था। यह संस्था प्रबंधन, शिक्षा, प्रशिक्षण और उद्योगों में पेशेवर उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए काम करती है। वर्तमान में इसका संचालन देशभर के 68 शहरों और सैकड़ों कंपनियों के सहयोग से किया जा रहा है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख उद्योगपति और बिजनेस लीडर शामिल हैं।

उद्योग जगत की उम्मीदें

विशेषज्ञों का मानना है कि नरेंद्रन के नेतृत्व में एआइएमए देश की कंपनियों और प्रबंधन पेशेवरों को और अधिक वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करेगा। टाटा स्टील जैसी अग्रणी कंपनी के शीर्ष पद पर रहते हुए उनका अनुभव संगठन की नीतियों और कार्यक्रमों को नई दिशा देगा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button