झारखंड विधानसभा सत्र से पहले सीएम आवास पर हुई बैठक..
झारखंड विधानसभा सत्र से पहले सीएम आवास पर हुई बैठक..
रांची,। झारखंड विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चलेगा। इससे पहले रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सत्ता पक्ष के मंत्री एवं विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में आगामी विधानसभा सत्र में सत्ता पक्ष की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक से बाहर आईं बोकारो से कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि इस बैठक में सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के बारे में बातें हुईं। सोमवार को सदन में विधायकों का शपथ ग्रहण होगा उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके अलावा अपनी सरकार के साथ हम आगे कैसे बढ़ें, लोगों का विकास कैसे हो, क्षेत्र का विकास कैसे हो, इन तमाम मुद्दों पर बातचीत हुई।
राज्य सरकार में मंत्री रामदास सोरेन ने कहा, “रविवार को महागठबंधन दल की बैठक हुई थी जिसमें सोमवार से शुरू हो रहे सत्र , सदस्यों के शपथ ग्रहण और विधानसभा अध्यक्ष कौन होगा, इससे संबंधित विषयों पर चर्चा हुई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री को ओर से जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।”
सुरेश पासवान ने कहा, “इस मीटिंग में सत्र शुरू होने पर किए जाने वाले कामों पर चर्चा की गई है। इसमें विधायकों की शपथ होनी है। इसके अलावा राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा।”
बता दें कि झारखंड की छठी विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 12 दिसंबर तक चलेगा। इस चार दिवसीय सत्र के कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार को विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे। 10 दिसंबर को विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। 11 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जबकि 12 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक बजट को सदन में पेश किया जाएगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट