झारखंड में भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषण की..

झारखंड में भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषण की..

रांची, । झारखंड में भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषण की ।
बरहेट अजाज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से गमालियल हेंब्रम और टुंडी विधानसभा क्षेत्र से विकास महतो को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
इस संबंध में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने आज सूची जारी की।
श्री हेम्ब्रम ने पांच साल पहले पारा टीचर की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा। श्री हेम्ब्रम को खेल से गहरा लगाव है। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए जाने जाते हैं। वर्ष 2019 में हेमंत सोरेन के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। तब आजसू पार्टी के टिकट पर वह चुनाव लड़े थे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने एनडीए गठबंधन के तहत 68 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button