जो रूट बनाम सचिन तेंदुलकर : 158 टेस्ट में आंकड़े चौंकाने वाले…
जो रूट बनाम सचिन तेंदुलकर : 158 टेस्ट में आंकड़े चौंकाने वाले…

नई दिल्ली, 11 अगस्त । इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं कि उन्हें सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक रन बनाने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। हाल ही में संपन्न भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रूट ने तीन शतक जड़े और कुल 537 रन बनाकर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इस दौरान उन्होंने रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। अब उनके आगे सिर्फ ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर हैं।
सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 15,921 रन बनाए थे, जबकि रूट के खाते में फिलहाल 13,543 रन हैं। दोनों के बीच अब सिर्फ 2,378 रनों का फासला बाकी है। रूट ने यह उपलब्धि 158 टेस्ट में हासिल की है, जबकि सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट खेले थे। दिलचस्प बात यह है कि 158 टेस्ट मैचों के बाद रूट के कई आंकड़े सचिन से बेहतर हैं। 158 टेस्ट में सचिन को जहां 259 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला था, वहीं रूट अब तक 288 पारियां खेल चुके हैं, यानी उन्होंने 29 पारियां ज्यादा खेली हैं। रन के मामले में भी रूट सचिन से आगे हैं 158 टेस्ट के बाद सचिन के खाते में 12,702 रन थे, जबकि रूट पहले ही 13,543 रन बना चुके हैं।
शतकों की बात करें तो सचिन 158 टेस्ट तक 42 शतक जड़ चुके थे, जबकि रूट अभी 39 शतक पर हैं। हालांकि, अर्धशतकों में रूट आगे हैं सचिन के 52 के मुकाबले उनके नाम 66 अर्धशतक हैं। औसत में हालांकि रूट अभी पीछे हैं। 158 टेस्ट के बाद सचिन का बल्लेबाजी औसत 54.75 था, जबकि रूट का मौजूदा औसत 51.29 है। इसके बावजूद मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले वर्षों में रूट सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट