जेल में बंद विचाराधीन कैदी की उपचार के दौरान मौत
नोएडा की लुक्सर जेल में बंद विचाराधीन कैदी की उपचार के दौरान मौत
नोएडा, 22 जनवरी। जनपद गौतम बुद्ध नगर के लुक्सर कारागार में बंद एक विचाराधीन कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गई। लुक्सर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव का निवासी आलोक (27) चोरी के मामले में जेल में बंद था। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। सिंह ने बताया कि तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वह दो वर्ष से जेल में बंद था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दूसरे दलों से आये सात विधायकों को भाजपा ने दिया टिकट, योगी ने दी शुभकामनायें