जेबी फार्मा ने चुनिंदा नेत्र विज्ञान ब्रांडों के लिए नोवार्टिस के साथ किया 1,089 करोड़ रुपये के समझौते..

जेबी फार्मा ने चुनिंदा नेत्र विज्ञान ब्रांडों के लिए नोवार्टिस के साथ किया 1,089 करोड़ रुपये के समझौते..

नई दिल्ली, 19 दिसंबर। जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (जेबी फार्मा) ने चुनिंदा नेत्र विज्ञान ब्रांडों के लिए नोवार्टिस के साथ प्रचार व वितरण समझौते के साथ-साथ एक ट्रेड मार्क लाइसेंस समझौता किया है। समझौते कुल 1,089 करोड़ रुपये के हैं।

जेबी फार्मा ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि निदेशक मंडल ने 19 दिसंबर 2023 को हुई बैठक में चुनिंदा नेत्र विज्ञान ब्रांडों के खंड के लिए नोवार्टिस इनोवेटिव थैरेपीज एजी के साथ एक ट्रेड मार्क लाइसेंस समझौते के निष्पादन को मंजूरी दे दी। यह जनवरी 2027 में प्रभावी होगा। इसके लिए कंपनी अन्य करों के अलावा 964 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।

निदेशक मंडल ने चुनिंदा नेत्र विज्ञान ब्रांडों के उसी खंड के लिए नोवार्टिस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के साथ प्रचार व वितरण समझौते को भी मंजूरी दे दी है। यह दिसंबर 2023 से तीन साल की अवधि के लिए लागू होगा, जिसके लिए कंपनी को अन्य करों के अलावा 125 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।

दीदारे हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button