जेडीए ने 66 करोड़ रुपये के विकास कार्य किये स्वीकृत..

जेडीए ने 66 करोड़ रुपये के विकास कार्य किये स्वीकृत..

जयपुर, 12 दिसंबर । राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जयपुर शहर के सर्वांगीण एवं आधारभूत विकास के लिए 66 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत किये।
जेडीए आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में बुधवार को जेडीए के मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक में 66 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत किये गये, जिससे जयपुर शहर के विकास को गति मिलेगी। बैठक में जोन-9 में सेंट्रल स्पाईन जेडीए स्कीम-ए ब्लॉक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 5.16 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
जोन-10 में खोरी रोपाड़ा जेडीए योजना हेरिटेज सिटी में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 15.42 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई, जबकि जोन-10 में बालाजी तिराहा से जगतपुरा आरओबी तक सेक्टर रोड के नवीनीकरण कार्य हेतु 4.80 करोड़ रुपये की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
इसी प्रकार जोन-7 में झारखंड जंक्शन से सिरसी रोड पर खातीपुरा जंक्शन होते हुए 200 फुट सी-जोन बाईपास तक 160 फुट सेक्टर रोड का निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य के लिए 19.19 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
जयपुर शहर हेतु नवीन मास्टर प्लान 2047 से संबंधित कार्य आउटसोर्स के माध्यम से करवाने एवं अनुमानित लागत राशि 21.50 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button