जेएसडब्ल्यू मोटर इंडिया ने की 4,002 कारों की बिक्री….

जेएसडब्ल्यू मोटर इंडिया ने की 4,002 कारों की बिक्री….

नई दिल्ली, 05 मार्च फरवरी 2025 में जेएसडब्ल्यू मोटर इंडिया ने 4,002 कारों की बिक्री दर्ज की। इस बिक्री में 78 प्रतिशत से अधिक हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का रहा। खासतौर पर, एमजी विंडसोर ईवी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और यह कंपनी की बिक्री में सबसे बड़ा योगदान देने वाला मॉडल बना हुआ है। एमजी विंडसोर ईवी ने हाल ही में 15,000 यूनिट प्रोडक्शन का माइलस्टोन पूरा किया। पिछले कुछ महीनों से यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक बनी हुई है। कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक, साल 2024 हमारे लिए शानदार रहा, हमने अपने ब्रांड को नया रूप दिया और एमजी विंडसोर ईवी को लॉन्च किया, जिसे ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। एमजी मोटर अब अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट को और विस्तार देने की योजना बना रही है। जल्द ही कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार सायबरस्टेर और नया मॉडल एमजी एम9 भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इन दोनों गाड़ियों को प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क ‘एमजी सलेक्ट’ के जरिए बेचा जाएगा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button