जापान ने एच2ए रॉकेट का अंतिम बार किया प्रक्षेपण…
जापान ने एच2ए रॉकेट का अंतिम बार किया प्रक्षेपण…

टोक्यो, 29 जून। जापान के एच2ए रॉकेट का 50वां और अंतिम सफल प्रक्षेपण आज तड़के किया गया, जिससे इसकी 20 साल से अधिक की सेवा प्रदाता यात्रा समाप्त हो गयी।
यह प्रक्षेपण कागोशिमा प्रांत के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से निर्धारित समय पर किया गया। अंतिम मिशन में ‘इबुकी-जीडब्ल्यू’ सैटेलाइट भेजा गया जिसे जापान के पर्यावरण मंत्रालय, राष्ट्रीय पर्यावरण अध्ययन संस्थान और अंतरिक्ष एजेंसी ने मिलकर विकसित किया है। यह सैटेलाइट अंतरिक्ष से ग्रीनहाउस गैसों की निगरानी करेगा।
उल्लेखनीय है कि 2001 की शुरुआत के बाद से एच2ए रॉकेट ने जापान की अंतरिक्ष और वैज्ञानिक प्रगति में अहम भूमिका निभायी और तथा अनेक उपग्रह को कक्षाओं में भेजा। इसी बीच, 2003 की एक असफलता को छोड़ सभी प्रक्षेपण सफल रहे। इसके बाद, अब जापान पूरी तरह से अपने अगली पीढ़ी के एच3 रॉकेट पर निर्भर होगा, जिसका उद्देश्य लागत घटाना और वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ाना है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट