जापान के तट रक्षक ने की उ. कोरिया के मिसाइल परीक्षण की पुष्टि

जापान के तट रक्षक ने की उ. कोरिया के मिसाइल परीक्षण की पुष्टि

टोक्यो, 30 जनवरी। उत्तर कोरिया ने जापान सागर की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागा है। जापान के तट रक्षक ने बताया कि उत्तर कोरिया द्वारा जापान सागर की दिशा में दागी गयी बैलिस्टिक मिसाइल हालांकि पहले ही गिर चुकी है। इससे पहले दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के ज्वाइट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से बताया था कि उत्तर कोरिया ने जापान सागर की ओर एक अज्ञात मिसाइल का परीक्षण किया है। वहीं जापानी तट रक्षक ने चेतावनी जारी की थी कि उ. कोरिया मिसाइल का परीक्षण कर सकता है और बाद में इस बात की पुष्टि की कि उ. कोरिया दागी गयी बैलिस्टिक मिसाइल गिर चुकी है। जापान के न्यूज चैनल एनएचके ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जापानी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने रविवार सुबह घोषणा की कि उ. कोरिया ने “शायद एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।”

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

हनीट्रैप के मामले में एक महिला गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button